अंबाला. हरियाणा में ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijan) के नाम से मशहूर हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के ASI राजेश कुमार ने एक और लापता बच्ची (Missing Girl) को उसके परिजनों से मिलवाया है. मंदबुद्धि दिव्यांग (Disabled) बच्ची अगस्त के महीने से ही अंबाला से लापता हो गई थी, जिसे लेकर बच्ची का परिवार जगह जगह बच्ची की तलाश में भटक रहा था, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं लगा.
अपनी बच्ची की तलाश कर रहे परिवार ने थक हार कर हरियाणा पुलिस के ASI राजेश कुमार से गुहार लगाई कि उनकी बच्ची को तलाशा जाए. ASI राजेश कुमार ने इस मामले में तीव्रता से काम करते हुए बच्ची की पड़ताल कर उसे उसके परिवार वालों से मिलवा दिया.
बजरंगी भाईजान के नाम से मशहूर हरियाणा पुलिस के ASI राजेश कुमार ने एक और गुमशुदा बच्ची को उसके परिवार से मिलवाया है. अगस्त के महीने से ही मंदबुद्धि दिव्यांग बच्ची अंबाला से लापता थी, जिसके बाद से ही उसके परिवार वाले बच्ची को ढूंढ़ने के लिए जगह जगह उसे तलाशने के लिए ठोकरे का रहे थे, लेकिन बच्ची का पता नहीं चल पा रहा था. अपनी बच्ची की तलाश में भटक रहे परिजनों ने थक हारकर बजरंगी भाईजान के नाम से मशहूर ASI राजेश कुमार से अपनी बच्ची को तलाशने की गुहार लगाई.
600 से ज्यादा बच्चों को उनके घर वालों से मिलवाया
बता दें कि हरियाणा में बजरंगी भाईजान के नाम से जाने जाने वाले ASI राजेश कुमार अब तक 600 से ज्यादा लापता बच्चों को उनके परिजनों से मिलवा चुके हैं. इस मामले में भी ASI राजेश कुमार ने तीव्रता दिखाई और बच्ची की पड़ताल शुरू की. जिसके बाद ASI राजेश कुमार को जानकारी मिली कि बच्ची उत्तराखंड के देहरादून में हैं, जहां से उन्होंने बच्ची को बरामद किया और आज अंबाला में परिजनों के हवाले कर दिया.
देहरादून में मिली लापता बच्ची
ASI राजेश कुमार ने जानकारी दी कि अगस्त के महीने में बच्ची के मां उनके पास अपनी बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत लेकर आई थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत बच्ची की मां की परेशानी को देखते हुए बच्ची की तलाश शुरू की. देहरादून से उसे बरामद कर आज परिवार के हवाले कर दिया.
अपनी लापता हुई बच्ची के मिलकर उसके परिजन बहुत खुश हुए और उन्होंने ASI राजेश कुमार का आभार व्यक्त किया. बच्ची के पिता ने बताया कि पिछले 5 महीने से उनकी बच्ची लापता थी लेकिन कई जगह ढूंढने पर भी नहीं मिली , जिसके बाद आज ASI राजेश कुमार ने उन्हें उनकी बच्ची से मिलवाया है.
आपके शहर से (अंबाला)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ambala news, Haryana news