योगी सरकार का बड़ा कदम: अब देश को मिलेंगी सस्ती सेमीकंडक्टर चिप, यहां 700 एकड़ में लगेंगे प्लांट

0
83


नोएडा: देश में कोरोना काल से कई बार सेमीकंडक्टर चिप का संकट छाया रहा. वहीं, चीन से तनाव के चलते ताइवान और मलेशिया से चिप का आयात बढ़ाया गया, मगर खपत के अनुसार चिप न मिलने से महीनों ऑटोमोबाइल कंपनियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में समस्या के स्थाई समाधान के लिए यूपी सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं. अब ग्रेटर नोएडा में 700 एकड़ जमीन तलाश ली गई है, जिस पर सेमीकंडक्टर चिप निर्माण के प्लांट लगेंगे.

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर भी बनेंगे, 6 माह पहले कैबिनेट ने दी थी मजूरी
यमुना अथॉरिटी ने सेक्टर-10 में 1000 एकड़ जमीन का चयन किया है. इसमें 700 एकड़ में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण के प्लांट लगेंगे. वहीं 300 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने की योजना है. यमुना अथॉरिटी ने जमीन तलाश कर उसके खरीद की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. जमीन की खरीदारी होते ही योजना को रफ्तार दिया जा सकेगा. इसके लिए योगी सरकार के कैबिनेट ने 6 माह पहले मुहर लगाई थी.

रोजगार को भी मिलेगा बढ़ावा
देश में सेमीकंडक्टर चिप की काफी खपत है. इसका उपयोग कार, मोबाइल, लैपटॉप निर्माण में किया जाता है. यह चिप मशीनरी कंट्रोल के लिए बेहद आवश्यक है. ऐसे में इस चिप का आयात विदेश से किया जाता है. इससे उत्पादों के निर्माण की कीमत भी बढ़ती है. वहीं नोएडा में प्लांट लगने से जहां सस्ती दर पर चिप मिल सकेगी. साथ ही रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.

केंद्र सरकार भी चिप निर्माण को दे रही बढ़ावा
सेमीकंडक्टर चिप के संकट के स्थाई समाधान के लिए केंद्र सरकार भी एलान कर चुकी है. उसने देश में सेमीकंडक्टर चिप के निर्माण पर जोर देने को कहा है. इसके लिए कई कंपनियां ने सकारात्मक रुझान दिखाएं हैं. इसमें कुछ भारतीय कंपनियों ने विदेशी कंपनियों के साथ संपर्क कर प्लांट लगाने का फैसला किया है. वहीं, कई भारतीय कंपनियां तकनीकी हासिल करने में भी जुटी हैं.

Tags: Noida news, Uttar pradesh news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here