रक्षाबंधन पर ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिला तो मत हों परेशान, गाजियाबाद से चलेंगी 250 अतिरिक्‍त बसें

0
97


हाइलाइट्स

यात्रियों की सुविधा के लिए 250 अतिरक्‍त बसों का संचालन होगा
चार दिन तक चलेंगी अतिरक्‍त बसें

गाजियाबाद. रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर घर जाने के लिए अगर ट्रेन (train) में रिजर्वेशन (reservation) नहीं मिला तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. उत्‍तर प्रदेश परिवहन (Uttar Pradesh Roadways) दिल्‍ली बॉर्डर से यात्रियों की सुविधा के लिए 250 अतिरक्‍त बसों (extra buses) के संचालन का फैसला लिया है. ये सभी बसों कौशांबी डिपो से संचालित होंगी, गाजियाबाद के साथ साथ दिल्‍ली के लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके. इससे संबंधित आवश्‍यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

गाजियाबाद रीजन के आरएम एके सिंह ने बताया कि अतिरिक्‍त बसें कौशांबी से लखनऊ, बरेली, हल्द्वानी, आजमगढ़, सोनौली, बदायूं, मैनपुरी, कानपुर, एटा और अलीगढ़ के लिए चलेंगी. बसों का संचालन 11 से 14 अगस्त तक होगा. इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों और चालक, परिचालकों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही अवकाश न लेने वाले चालक, परिचालकों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस दौरान विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश दिया जाएगा.

चार दिन तक सभी रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन होगा. अतिरिक्त बसों के संचालन के साथ ही सभी रूटों पर बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे. छोटे रूट पर दिन में दो फेरे लगाने वाली बस तीन फेर लगाएगी. लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद, देहरादून, ऋषिकेश पर चलने वाली बसों को सवारी उतारने के बाद तुरंत वापस आने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा फेरे लगाए जा सकें.

Tags: Ghaziabad News, UP Roadways



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here