तस्वीर में रतन टाटा को पूर्व कर्मचारी के परिवार के साथ देखा जा सकता है. (फोटो साभारः ट्विटर)
Social Media viral pic: रतन टाटा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रही है. इस तस्वीर को जो भी देख रहा है वो रतन टाटा को सैल्यूट कर रहा है. दरअसल वह अपने एक पूर्व कर्मचारी का हाल चाल जानने अचानक उसके घर पहुंच गए जो लंबे समय से बीमार चल रहा था.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 12:06 AM IST
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही रतन टाटा को ऑफिस के स्टाफ से इस बात की जानकारी मिली थी कि उनका एक ऑफिस मेंबर 2 साल से बीमार है. अपने स्टाफ की बीमारी की बात सुनकर रतन टाटा खुद को रोक नहीं पाए और मुंबई से पुणे उनके घर पर मुलाकात करने के लिए पहुंच गए.
Sir Ratan Tata visited Pune to meet his Ex Employee who is ailing for last 2 years.
There is lot to learn for all entrepreneurs that money is not everything. All that matters is being great human being. pic.twitter.com/TFORvFSUxM
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 7, 2021
घर पर रतन टाटा को देखकर कर्मचारी भी हुआ हैरानरतन टाटा ने अपना यह दौरा पूरी तरह से व्यक्तिगत रखा था. वह सीधे पुणे की उस सोसायटी में पहुंचे जहां उनका पूर्व कर्मचारी रहता है. रतन टाटा को अपने घर पाकर कर्मचारी भी हैरान रह गया. उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन यह बिल्कुल सच था.
There is no parallel to @RNTata2000 . Just see the JAMSHEDPUR…how much he cares for people working in his factory.. can be seen there only. Lot of love and regard for him.
— PANKAJ CHOUDHARY (@PANCHOBH) January 7, 2021
रतन टाटा की इस तस्वीर को देखकर लोग कह रहे हैं कि एक ही तो दिल है सर और कितनी बार जीतोगे. ट्विटर यूजर संजीव मेहरा का कहना है कि जिस पेड़ पर फल होता है वो ही झुका हुआ रहता है.
अब इन्होंने जो कहा है कि वो तो शब्दों में पिरोया भी नहीं जा सकता है.