मालूम होता है कि चेहरे पर ये टैटू रश्मि देसाई ने अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए बनवाए हैं, जो कि अस्थाई टैटू हैं, यानी ये आसानी से मिटाए भी जा सकते हैं. हालांकि, रश्मि ने इन्हें काफी शानदार तरीके से कैरी भी किया और फ्लॉन्ट भी करती नजर आईं. (Photo Credit-@imrashamidesai/Instagram)