रेलवे भर्ती बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि ‘विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए रेलवे ने RRB NTPC के परिणामों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है जो दोनों पक्षों को सुनेगी। परिणामों पर पुनर्विचार के बाद ही दोबारा परीक्षाएँ आयोजित की जाएंगी।’
Published: January 26, 2022 10:34:57 am
RRB NTPC के परिणाम को लेकर बिहार के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन को बढ़त देख रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे ने अब RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 की परीक्षा पर रोक लगा दी है। रेलवे ने परिणाम की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया है जो पासआउट और फेल किए गए छात्रों की बात सुनेंगे। इसके बाद केमेटी अपनी रिपोर्ट रेलवे को सौंपेगी और आखिरी निर्णय लिया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि ‘रेलवे ने बुधवार को एनटीपीसी और लेवल 1 परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है।’
Railways Big Decision RRB-NTPC CBT level 1 Exam Suspended
छात्रों का क्या है आरोप?
बता दें कि एनटीपीसी स्टेज 1 सीबीटी -1 के परिणाम 15 जनवरी को जारी किए थे। इसके बाद 705446 उम्मीदवारों को सीबीटी 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसपर छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया है। हजारों छात्रों ने ये भी आरोप लगाया कि परीक्षा को दो स्तरीय बना दिया गया है जो एक मनमाना निर्णय है।
छात्रों का कहना है कि 2019 में भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया। आंदोलन के बाद 2021 में परीक्षा आयोजित हुई थीअब रिजल्ट के बाद दो चरणों में परीक्षा आयोजित करने की तिथि निकली गई है।
रेलवे ने चेताया
वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्रों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प भी देखने को मिली। इसके बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने छात्रों को चेताया था कि बर्बरता और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों को रेलवे में भर्ती होने से रोक दिया जाएगा।
इंडियन रेलवे में 10वीं पास के लिए 323 पदों पर निकली वैकेंसी
RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट से अभ्यर्थी नाराज, लगाया परिणाम में धांधली का आरोप
अगली खबर