हाइलाइट्स
लखीमपुर खीरी हत्याकांड से उत्तर प्रदेश में हड़कंप
दो बेटियों के रेप और फिर हत्या से दहला राज्य
पिता ने आरोपियों के लिए मांगी फांसी, एक करोड़ मुआवजा
लखीमपुर खीरी. पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मचा रहे लखीमपुर खीरी हत्याकांड में पल-पल कुछ नया हो रहा है. इस घटना में आरोपियों ने दो सगी बहनों की दर्दनाक हत्या कर दी थी. अब इस मामले में लड़कियों के पिता ने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की है. दूसरी ओर, परिजनों ने कहा है कि बेटियों का अंतिम संस्कार तब करेंगे जब एक करोड़ रुपये का मुआवजा और सरकार की नौकरी मिलेगी.
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन कोतवाली क्षेत्र 14 सितंबर को उस वक्त चीख-पुकार मच गई थी जब दो सगी बहनों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलीं थीं. पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के अंदर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है. इस हत्याकांड के आरोपी जुनैद, सोहैल, छोटू, हाफिजुल, आरीफ और करीमुद्दीन हैं. इनमें से सोहैल और जुनैद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
इस तरह की हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले लड़कियों को फुसलाया और फिर खेत में ले गए. यहां उन्होंने लड़कियों के विरोध करने के बावजूद उनसे शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद जब लड़कियां आरोपियों पर शादी का दबाव बनाने लगीं तो उन्होंने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. उसके बाद दोनों के शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या दिखाने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि छोटू नाम का आरोपी लड़कियों के पड़ोस में रहता है. उसी ने बाकी दोस्तों से इन लड़कियों की दोस्ती कराई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lakhimpur Kheri case, UP news
FIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 17:30 IST