वरुण धवन ने हाल ही में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में वरुण ने कहा है कि हो सकता हैं कि वह साल 2021 नताशा संग अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएं. वरुण ने कहा कि पिछले दो साल से हर कोई मेरी शादी को लेकर बात कर रहा है, लेकिन अभी कुछ फिक्स नहीं हुआ है. वरुण ने कहा कि अभी भी असमंजस की स्थिति विश्व में बनी हुई है. इस साल परिस्थितियां जब सुधरेंगी, तब हम शादी कर सकते हैं. मेरा मानना है कि हम इस बारे में सोच रहे हैं लेकिन जब परिस्थितियां सुधर जाएंगी, तब ज्यादा अच्छे से सोचेंगे.