अनुष्का शर्मा (Photo Credit- @anushkasharma/Instagram)
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक पोस्ट शेयर कर विराट कोहली के साथ अपनी प्राइवेट फोटो खींचने के लिए फोटोग्राफर (Photographer) पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने ये सब तुरंत बंद कर देने की हिदायत भी दे दी है.
दरअसल, अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अनुष्का और विराट कोहली किसी जगह बैठे हुए साथ में क्वालिटी वक्त बिता रहे हैं. इस दौरान किसी ने दूर से उनकी तस्वीर खींच ली है. वहीं ये फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल भी हो गई. लेकिन अनुष्का को ये बात कतई पसंद नहीं आई है. जिसके कारण उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए अपनी नाराजगी साफ जाहिर कर दी है.

अनुष्का शर्मा ने शेयर किया पोस्ट (Photo Credit- @anushkasharma/Instagram)
उन्होंने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘फोटोग्राफर और पब्लिकेशन को कई बार निवेदन करने के बाद भी ये हमारी प्राइवेसी दखल देना जारी रखे हुए हैं. इस अभी बंद कर दीजिए’. जल्द ही अनुष्का शर्मा अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हीं. ऐसे में इन दिनों अनुष्का शर्मा लगातार क्लीनिक के चक्कर काटते देखा जा रहा है. इसके साथ ही वो योगा और वर्कआउट के जरिए अपनी सेहत पर भी खूब ध्यन दे रही हैं.
<!–
–>
<!–
–>