शादी समारोह में हिस्सा लेने वाले 50 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
इस मामले में मृतकों में कोरोना (Corona) के लक्षण नहीं पाये गये थे. मामले का खुलासा तब हुआ जब नवविवाहित जोड़ा शिमला घूमने जाने से पहले कोविड टेस्ट करवाया. जिसमें दोनों पॉजिटिव पाये गये.
जिले के सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके दीक्षित ने बताया कि शादी में शामिल होने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम चल रहा है. हेल्थ डिपार्टमेंट और प्रशासन की टीम ने अबतक 50 लोगों को ट्रेस कर लिया है, जिनमें से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें कोरोना संक्रमण कैसे फैला, इसका पता लगाया जा रहा है.
शादी के मौसम में इस तरह का मामला सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया. प्रशासन शादी या अन्य समारोहों में हिस्सा लेने वाले लोगों से टेस्ट करवाने और एहतियात बरतने को कह रहा है. वहीं शादियों में कोविड गाइडलाइन्स का पालन हो रहा है या नहीं, इस पर नजर रखी जा रही है.
वैसे इस मामले में मृतकों में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये थे. मामले का खुलासा तब हुआ जब नवविवाहित जोड़ा घूमने जाने से पहले कोविड टेस्ट करावाया. दोनों शिमला घूमने जाने के लिए प्लान कर रहे थे, लेकिन कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद घर में हड़कंप मच गया. प्रशासन की टीम शादी में शामिल होने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटी है.
<!–
–>
<!–
–>