शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ऐसे अक्लमंद भैस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे. इस वीडियो में भैंस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझाने की नई तरकीब अपनाता दिख रहा है. जी हां! ये बुद्धिमान भैंस सरकारी नल को खुद चलाकर पानी पी रही है. भैंस का पानी का नल चलाकर प्यास बुझाने का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इस भैंस की बुद्धिमानी की तारीफ कर रहे हैं.
यह वीडियो थाना चौक कोतवाली इलाके का है, जहां भीषण गर्मी के चलते प्यासी भैंस सरकारी नल के पास पहुंच गई. पानी ना मिलने की वजह से उसने अपनी बुद्धि लगाकर तरकीब खोज ली और अपनी सींगों से नल चलाकर पानी पीने लगी.
देखें वीडियो :-
इस वीडियो में आप साफ़ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह से एक भैंस अपनी सीगों से नल चलाकर पानी पी रही है. इस बुद्धिमान भैंस का नल से पानी पीने का वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया.
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां इस वीडियो को देख कर लोग बुद्धिमान भैंस की तारीफ कर रहे हैं और भैंस के आगे बीन बजाने वाली कहावत को गलत साबित कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: OMG Video, Shahjahanpur News, Viral video
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 12:06 IST