शिया वक्फ बोर्ड ने दिया आजम खान को झटका, वक्फ की संपत्तियां छीनकर रामपुर शाही खानदान को लौटाई

0
135


लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान (Azam Khan) को बड़ा झटका दिया है. बोर्ड ने रामपुर (Rampur News) की कई वक्फ सपंत्तियां उनके कब्जे से लेकर शाही खानदान को लौटा दी हैं.

बता दें कि आजम खान फिलहाल भ्रष्टाचार के कई मुकदमों में सीतापुर जेल में बंद हैं. वहीं आजम खान और रामपुर के शाही परिवार के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी है.

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने शनिवार बताया कि वर्ष 2012 में प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर तत्कालीन वक्फ मंत्री आजम खान द्वारा ‘कब्जा की गयी’ रामपुर शाही परिवार की कई वक्फ सम्पत्तियां इस सिलसिले में की गयी शिकायतों की जांच के बाद उनके असल मालिकान को लौट दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- अपराधियों के दिल में बैठा CM योगी का डर! बुलडोजर देखकर ही गैंगरेप आरोपियों ने कर दिया सरेंडर

जैदी ने बताया कि बोर्ड की पिछली 31 मार्च को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि खान ने अपने कार्यकाल में शिया वक्फ बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष वसीम रिज़वी को निर्देशित करके किले वाली मस्जिद और एक इमामबाड़े समेत शाही परिवार की सात ‘अलल औलाद’ (उत्तराधिकार आधारित) वक्फ सम्पत्तियां गैरकानूनी तरीके से छीनकर वसीम खान नामक एक बाहरी व्यक्ति को उनका मुतवल्ली बना दिया था. खान ने उन सम्पत्तियों पर बने शौकत अली बाजार को अदालत का स्थगन आदेश होने के बावजूद मई 2013 में गिरवा दिया था.

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले साल नवंबर में शिया वक्फ बोर्ड के पुनर्गठन के बाद शाही परिवार की वक्फ सम्पत्तियों पर अवैध कब्जे की शिकायतों की जांच करवायी गयी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर वसीम खान को हटाकर शाही परिवार की बेगम नूरबानों के पौत्र हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां को मुतवल्ली बनाया गया है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

Tags: Azam Khan, Rampur news, Shia waqf board



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here