सपा नेता आजम खान की सेहत में सुधार, तीसरे दिन अस्पताल से डिस्चार्ज

0
77


हाइलाइट्स

डॉक्टरों ने आजम खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है.
आजम खान को समय-समय फॉलोअप के लिए अस्पताल आना होगा.
डॉक्टरों ने बुधवार दोपहर बाद उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया था.

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत अब ठीक है. गुरुवार को डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है. आजम खान को समय-समय फॉलोअप के लिए अस्पताल आना होगा. डॉक्टरों ने बुधवार दोपहर बाद उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया था. डॉक्टरों का कहना है कि हेल्थ पैरामीटर सही हैं. ऐसे में आजम खान को आज डिस्चार्ज कर दिया गया. बेटे अब्दुल्लाह आजम ने उन्हें मंगलवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया था.

आजम खान रविवार रात को दिल्ली के यूपी भवन पहुंचे थे. यहां पर वह बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ ठहरे हुए थे. वहीं मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. बेटे अब्दुल्ला आजम उन्हें लेकर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने आजम खान की जांच की. जांच के दौरान उनके हृदय की धमनी में ब्लॉकेज पाया गया. ऐसे में डॉक्टर ने कैथ लैब में एंजियोप्लास्टी की. स्टंट डालकर उनकी धमनी में ब्लॉकेज को खोल दिया.

कोरोना के बाद कई बार बीमार हो चुके आजम
आजम खान को सीतापुर जेल में कोरोना हो गया था. वर्ष 2021 में कोरोना से हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां आजम खान को क्रिटिकल केयर और नेफ्रोलॉजी डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. आजम के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाई गई थी. इसके अलावा किडनी में भी समस्या पाई गई.

मेदांता में चला था इलाज
आजम खान का लंबे वक्त तक आजम का मेदांता में इलाज चला. डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद वह आईसीयू से बाहर आए.  इसके बाद फिर जेल गए. वहीं अब  बाहर आ गए, लेकिन उनकी सेहत ठीक नहीं रहती है.

Tags: Azam Khan, Delhi news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here