सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में घुस आया विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप; पेड़ पर चढ़ा, फिर…

0
75


हाइलाइट्स

राजकीय बालिका इंटर कालेज के अंदर विशाल अजगर एक पेड़ पर चढ़कर गया.
मशक्कत के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने पेड़ से अजगर को नीचे उतारा.
पेड़ पर अजगर सांप की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई थी.

हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले में भीषण बाढ़ के बीच राजकीय बालिका इंटर कालेज के अंदर विशाल अजगर सांप एक पेड़ पर चढ़कर बैठ गया. इधर जब उसकी तरफ लोगों की नजर गई तो हड़कंप मच गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने पेड़ से अजगर को नीचे उतारा. पेड़ पर अजगर सांप की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई थी.

पेड़ से उसे उतारते समय धप्प से नीचे गिर गया. हालांकि नीचे मुस्तैद टीम के मेंबर ने तुरंत उसके मुंह को पकड़ लिया और उसे बोरी में भर लिया गया.

पेड़ पर अजगर सांप की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई थी.

हमीरपुर जिले में यमुना और बेतवा नदियों की भीषण बाढ़ से जहां आम जन परेशान हैं. वहीं जीव-जंतु भी भागे-भागे फिर रहे हैं. इसी का उदाहरण है पेड़ पर चढ़ा यह अजगर सांप. हमीरपुर में बाढ़ का कहर इंसानों के साथ जानवरों पर भी टूटा है. यहां आबादी सहित जंगली इलाकों में कई कई किलोमीटर दूर तक पानी भर जाने से इंसानों के साथ जानवर भी ऊंचाई के इलाके में अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं.

एक अजगर भी अपनी जान बचाकर भागा और टापू बने शहर के बीचों बीच एक विद्यालय में पेड़ पर चढ़कर बैठ गया. जिसे वन विभाग की टीम ने काफी जद्दोजहद के बाद पकड़ लिया है. अब उसे जंगल में छोड़ने की बात कही जा रही है.

Tags: Hamirpur, Hamirpur news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here