नई दिल्ली. दुनिया भर में कोरोना के कहर ने सभी को परेशान कर रखा है. इसी के चलते हेल्थकेयर सेक्टर के सामने भी अब एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. हेल्थकेयर सेक्टर को अब प्रकृति के बदलते हुए स्वरूप के साथ ही खुद को भी विकसित करना एक बड़ी चुनौती है. इस चुनौतीपूर्ण हालात में लगातार आगे बढ़ने के उद्देश्य को लेकर नवरत्न होल्डिंग्स लगातार काम कर रही है. 1999 में स्थापना के बाद से ही सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी को कंपनी निभाती आई है. हेल्थकेयर एक ऐसा सेक्टर है जहां नवरत्न होल्डिंग्स पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ रही है. ऐसी ही एक पहल में कॉलेस्ट्रॉल प्रतिरक्षण, जैब फॉर हेल्थ (जे फॉर एच) नामक एक टीका शामिल है, जिसे एथेरोस्क्लेरोसिस को रोकने और इलाज के लिए 40 वर्षों के व्यापक शोध के बाद स्व. डॉ. इस्तवान होर्वथ ने विकसित किया था. नवरत्न होल्डिंग्स के वैज्ञानिकों की टीम ने हंगरी के इंटरनेशनल लाइफ केयर (ILC) के साथ मिलकर वैक्सीन विकसित करने और लोगों के लिए इस टीकाकरण तकनीक को उपलब्ध कराने के लिए सहयोग किया है.
दुनिया के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग आर्टेरियोस्क्लेरोसिस (या एथेरोस्क्लेरोसिस) से पीड़ित हैं. ये एक ऐसी स्थिति है जिसे वाहिकासंकीर्णन के अंतिम चरण के रूप में जाना जाता है. जो धमनियों को मोटा और सख्त करता है और कैल्सीफिकेशन का कारण बनता है जो धमनियों को कम लचीला और अधिक नाजुक बनाता है. इसके कारण थर्मोबोसिस या फिर मौत तक हो सकती है. नवरत्न होल्डिंग्स के अध्यक्ष, हिमांश वर्मा ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कंपनी के आगामी उपक्रमों के बारे में बताया कि हमारी योजना स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करने की है ताकि लोगों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान की जा सकें. प्रासंगिक स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियां न केवल डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य पेशेवरों के बीच सबसे अच्छा समन्वय सुनिश्चित करेंगी, बल्कि सस्ता, तेज और प्रभावी उपचार भी प्रदान करेंगी. उन्होंने कहा कि तकनीकी नवाचार लोगों को उनकी आर्थिक स्थिति के बावजूद, किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल समाधान प्रदान करेगा. बेहतर प्रबंधन, बेहतर परिणाम और अतिरिक्त सुविधा बड़े पैमाने पर लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी, उन्हें बीमारियों के खिलाफ लड़ाई जीतने में मदद करेगी, स्वस्थ और खुशहाल जीवन सुनिश्चित करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 10, 2022, 01:14 IST