बॉर्डर पर किसानों का मोर्चा और लंगर की व्यवस्था दोनों ही अच्छी है. बॉर्डर पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लंगर लगाए गए हैं, किसानों की जरूरत का हर सामान यहां पर उपलब्ध रहता है. रोटी-सब्जी, पुलाव, बिरयानी, खीर, हलवा और गन्ने का रस तमाम तरह के लंगर यहां पर चलाए जा रहे हैं.