सोने और चांदी की कीमतें आज भी लगातार दूसरे दिन बढ़ी हैं.
Today Gold & Silver Price: राजस्थान में आज भी साेने-चांदी के भावों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज चांदी जहां 600 रुपये बढ़ी वहीं 24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड में 500 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त रही है.
जयपुर के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के भावों में गिरावट रही थी. उसके बाद मंगलवार को भावों में तेजी आई. यह तेजी आज भी बरकरार रही. जयपुर में आज 22 और 18 कैरेट गोल्ड 50-50 रुपये प्रति ग्राम की बढ़ोतरी पर खुले. वहीं 14 कैरेट गोल्ड में भी प्रति एक ग्राम 30 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज 22 कैरेट गोल्ड 50 रुपये चढ़कर 4530 रुपये पर खुला है. 18 कैरेट गोल्ड 50 रुपये बढ़कर 3730 रुपये प्रति एक ग्राम पर खुला. जबकि 14 कैरेट गोल्ड की कीमतें 2970 रुपये प्रति ग्राम रही है.
जयपुर में सोने-चांदी के भाव
24 कैरेट सोने के दाम आज के दाम कल के दाम
1 ग्राम 4750 4700
10 ग्राम 47500 47000
———
22 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4530 4480
10 ग्राम 45300 44800
———
18 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 3730 3680
10 ग्राम 37300 36800
———
14 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 2970 2940
10 ग्राम 29700 29400
———
चांदी के दाम
1 किलोग्राम 68200 67600
<!–
–>
<!–
–>