हरदोई में दिनदहाड़े रोमियो बताकर दबंगों ने काटे युवक के बाल, सिर पर बनाया चौराहा

0
105


हाइलाइट्स

रोमियो बताकर उसके काटे आधे बाल
पूर्व प्रधान सहित तीन आरोपियों से पूछताछ जारी
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

हरदोई. यूपी के हरदोई में दिनदहाड़े एक युवक को रोमियो बताते हुए पहले पकड़ा गया, उसके बाद उसके सिर पर चौराहा बनाया गया. इस सब घटना को भरी बाजार में अंजाम दिया गया. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस पूर्व प्रधान और उसके तीन साथियों को हिरासत में ले कर उनसे पूछताछ कर रही है. एएसपी ने बताया कि गांव में टीम भेजकर पीड़ित से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज कराई जाने की कार्यवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बेनीगंज कोतवाली के करीमनगर डीह निवासी मोहित पुत्र शिव कुमार सिंह बुधवार को किसी काम के सिलसिले में इसी कोतवाली के कैथीपुरवा गया हुआ था. मोहित सिंह पर आरोप है कि उसने वहां पहुंच कर छेड़छाड़ की थी. गांव के लोगों ने उसे रोमियो बताते हुए पकड़ लिया और इसका पूरे इलाके में शोर मच गया. नतीजतन वहां तमाशबीन इकट्ठा हो गए. इसके बाद गांव वालों ने मोहित सिंह को पकड़ कर जबरिया उसके सिर पर चौराहा बनाया. उसके बाद उससे माफी मंगवाई गई.

अजय मिश्रा टेनी की जमानत रद्द करने की मांग वाली अर्जी पर HC करेगा सुनवाई, 22 साल पुराना है केस

पुलिस इस मामले में शामिल पूर्व प्रधान मनोज कुमार और उसके तीन साथियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. वही एसएचओ बेनीगंज इंद्रजीत सिंह चौहान का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया से इसका पता चला है. मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है. एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव में टीम भेजकर पीड़ित से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज कराई जाने की कार्यवाई की जा रही है.

Tags: Hardoi News, Hardoi police, Up crime news, UP police, Yogi government



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here