बीते दिनों शिमला में तेज बर्फबारी हुई थी. (फाइल फोटो)
आईएमडी के मुताबिक कल्पा में तापमान बीते 3-4 दिन से 11-12 डिग्री चल रहा है, जो सामान्य से ज्यादा है. कल कल्पा में 19 डिग्री तापमान रहा है, जो कि सामान्य से 12 डिग्री ज्यादा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 22, 2021, 9:43 PM IST
कल्पा ने तोड़ा रिकॉर्ड
सोमवार रात नौ बजे के आसपास समाचार एजेंसी एएनआई ने आईएमडी के हवाले से बताया कि कल्पा में तापमान बीते 3-4 दिन से 11-12 डिग्री चल रहा है, जो कि सामान्य से ज्यादा है. आईएमडी के मुताबिक, कल कल्पा में 19 डिग्री तापमान रहा है जो कि सामान्य से 12 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग ने कहा कि 1993 के बाद यह इस दिन का अबतक का सबसे ज्यादा तापमान है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने भी कहा कि 12 फरवरी 1993 को 18 डिग्री सेलसियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था, तब इसी तरह तापमान था. कल कल्पा के तापमान ने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
कुछ इलाकों में होगी तेज बारिशइस बीच देश भर का हाल बताते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले दो दिनों तक आंध्र प्रदेश, यनम, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में हल्की से लेकर तेज बारिश हो सकती है. वहीं तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ अंदरूनी इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है.
कोहरे में आएगी कमी
मौसम विभाग के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, यनम, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में 22 फरवरी को गरज के साथ बारिश होने का भी पूर्वानुमान है. आईएमडी ने कहा है कि 22 फरवरी के बाद से कोहरे में कमी आने लगेगी.