शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19 Infection) के 755 नए मरीज़ मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या 2,60,321 हो गई जबकि दो और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3916 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार होने की वजह से सिर्फ 4,130 नमूनों की जांच की गई जबकि शनिवार को 11,565, शुक्रवार को 12,283 और बृहस्पतिवार को 12,817 नमूनों की जांच की गई थी.
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा 151 नए मामले कांगड़ा में मिले और शिमला में 124 मामले सामने आए. अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 16,821 रह गई है और प्रदेश में अब तक 2,39,550 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
अधिकारियों ने यह जानकारी दी
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 2,216 नए मामले दर्ज किए गए जिससे राज्य में अब तक कुल संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 2,59,566 हो गई. राज्य में 24 घंटों के दौरान छह और कोविड मरीजों की मौत से महामारी के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,914 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
राज्य में सक्रिय मामले 17295 हैं
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सोलन में सर्वाधिक 359 नए मामले मिले, जबकि कांगड़ा में 338, सिरमौर में 290, बिलासपुर में 240, मंडी में 231, शिमला में 228 और उना में 181 मामले दर्ज किए गए. कोरोना से हुई छह मौतों में से दो-दो कांगड़ा और शिमला जिले में दर्ज की गईं, जबकि एक-एक उना और मंडी में दर्ज की गई. राज्य में सक्रिय मामले 17295 हैं.
आपके शहर से (शिमला)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Virus, COVID 19, Himachal pradesh news, Shimla News