हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 105 नए केस मिले हैं.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) ने सरकार की नींद उड़ा दी है. यहां पिछले 24 घंटे के भीतर 105 नए कोरोना केस (Corona Case) सामने आये हैं. इसके बाद सरकार सतर्क हो गई है.बुधवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 7, 2021, 12:19 AM IST
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 56015 तक पहुंच गया है. यहां वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या1281 रह गई है, जबकि 53,747 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं. हिमाचल में अब तक 940 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार को 10824 सैंपलों की कोरोना के लिए जांच की गई. इनमें से 7936 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 2798 की रिपोर्ट अभी पेंडिग है.
शिमला: मौसम की चेतावनी दरकिनार, नारकंडा में बर्फ में फिसली कार, 2 टूरिस्ट की मौत
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं. हमीरपुर में 53 वर्षीय और कांगड़ा में 66 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ा. वहीं, प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 105 नए मामले आए हैं.बुधवार को कांगड़ा जिले में 17, सोलन में 23, मंडी में 26, हमीरपुर में 10, कुल्लू में 5, चंबा में 2, किन्नौर में 3, ऊना में 9, सिरमौर में 2 और शिमला में 4 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 56015 पहुंच गया है. इसके साथ ही बुधवार तक कुल एक्टिव पॉजिटिव केसों की संख्या 1281 हो गई है. 53747 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक 940 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. बुधवार को 10824 सैंपलों की कोरोना के लिए जांच की गई. इनमें से 7936 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 2798 की रिपोर्ट आनी है.
<!–
–>
<!–
–>