सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं (INSTAGRAM/@yashasvijaiswal28)
मुंबई की तरफ से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने केरल के खिलाफ 40 रन की आतिशी पारी खेली
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 8:24 PM IST
छठे ओवर में तो श्रीसंत की गेंदों पर यशस्वी ने कोहराम मचा दिया. उन्होंने तीन गेंदों पर 16 रन जड़ दिए. पहली गेंद डॉट रही. श्रीसंत के ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी ने छक्का लगाया. तीसरी गेंद पर लगातर दूसरा छक्का लगाया. तीसरी गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर में श्रीसंत ने कुल 18 रन लुटाए.
सात साल बाद श्रीसंत ने की मैदान पर वापसी
श्रीसंत ने 11 जनवरी को पुडुचेरी के खिलाफ सात साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी. उन्होंने चार ओवर में 29 देकर एक विकेट लिया था. उन्होंने पुडुचेरी के बल्लेबाज फाबिद अहमद को आउटस्विंगर पर बोल्ड मारा. विकेट लेने के बाद श्रीसंत भावुक नजर आए थे. मैच फिक्सिंग के आरोपों में सात साल का प्रतिबंध झेल चुके श्रीसंत का यह पहला टूर्नामेंट है.यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: BCCI के आगे झुका ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया से किए अच्छे होटल के वादे को पूरा करने के लिए माना
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल (IPL) में स्पॉट फिक्सिंग में कथित भागीदारी के कारण श्रीसंत पर प्रतिबंध लगाया था. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने ट्विटर पर प्रशंसकों को प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा था. 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत ने कहा है कि ये तो बस शुरुआत है. श्रीसंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बैन होने से पहले 27 टेस्ट में 87 विकेट लिए हैं और 53 वनडे मैचों में 75 विकेट चटकाया है.
<!–
–>
<!–
–>