2 Children Killed In Road Accident In Koderma Jharkhand | मम्मी-पापा संग बाइक पर बैठकर जा रहे थे मामा के घर, ट्रेलर ने मारी टक्कर

0
192


कोडरमा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रेलर ने मारी टक्कर।

कोडमरा में बुधवार की शाम दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। धटना चंदवारा थाना क्षेत्र में रांची- पटना मुख्य मार्ग पर उरवां मोड़ ओवरब्रिज के पास हुई। बताया जा रहा है कि चतरा मयूरहंड निवासी उमेश पासवान अपने दो बच्चों और पत्नी को लेकर बाइक से लेकर अपने ससुराल तिलैया बस्ती जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार चारों लोग जमीन पर गिर गए। इसमें दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्चों की पहचान 7 वर्षीय उमंग कुमार तथा 5 वर्षीय उज्जवल कुमार के रूप में की गई है। घटना में मां चंपा देवी व पिता उमेश पासवान को भी चोट आई है।

दुर्घटना में बच्चे की मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इस दौरान जगह-जगह रास्ते बाधित किए गए हैं। बुधवार की सुबह एक ट्रक डायवर्सन को नजरंदाज कर बंद रास्ते के बीचो-बीच घुस गया। वाहन इस रास्ते में फंस गया। पुलिस प्रशासन ने इसे रास्ते से नहीं हटाया। शाम को ट्रक को देखकर एक ट्रेलर भी डायवर्सन छोड़कर गलत रास्ते में चला गया। चालक को जब इसका अंदाजा हुआ तो वह वाहन को वापस मोड़ कर निकलने की कोशिश कर रहा था।

मासूम की चली गई जान

इसी दौरान अंधेरा होने के कारण पीछे आ रही मोटरसाइकिल पर चालक की नजर नहीं पड़ी। ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लापरवाही का आरोप लगाते हुए रांची- पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाकर रास्ते से हटाने का प्रयास किया गया। इस दौरान लंबा जाम लग गया।

दुर्घटना में घायल मां

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here