23 साल की विधवा का अपहरण, सर्द रात में जंगल में निवस्त्र कर पीटा, फिर मामा ने की गंदी हरकत

0
181


चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के दूधवाखारा थाना इलाके में शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक गांव की 23 वर्षीय विधवा महिला को चाकू की नोक पर अगवा (Kidnapped) कर उसके साथ मारपीट और गंदी हरकतें करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पीड़िता का मामा मामा रुपयों के लिये जबरन उसकी इच्छा के खिलाफ दूसरी जगह शादी (Marriage) करवाना चाहता है. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ महिला थाने में आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है.

महिला थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दी है कि 23 जनवरी की रात को जब वह अपने घर में सो रही थी. तभी उसका मामा और चाचा उसके कमरे में आये और चाकू की नोक पर बोलेरो से अगवा कर उसे गांव के पास एक बीहड़ में ले गये. वहां उन्होंने उसे सर्द रात में निवस्त्र कर पहले थप्पड़, मुक्कों और लाठियों से पिटाई की. फिर रात को ही शराब के नशे में 45 वर्षीय मामा ने उसके साथ गंदी हरकतें करते हुए गलत काम का करने का प्रयास किया.

जबरन दूसरी जगह शादी करवाना चाहता है मामा
उसके बाद आरोपी उसे बंधक बनाकर तारानगर तहसील के झाड़सर गांव में ले गये. वहां उसे एक घर में कैद कर दिया गया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मामा रुपयों के बदले जबरन उसकी शादी दूसरी जगह करवाना चाहता है. लेकिन इंकार करने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर इस वारदात को अंजाम दिया.

कोहरे का फायदा उठाकर भागी पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि 25 जनवरी की सुबह वह कोहरे का फायदा उठाकर वह आरोपी मामा के चंगुल से निकल भागी और चूरू जिला मुख्यालय पहुंचकर अपने पिता को फोन किया. उसके बाद पीड़िता अपने पिता के साथ 26 जनवरी को महिला थाने पहुंची और आरोपी मामा, मामा के दोस्त, चाचा आदि के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया.

शरीर पर पाये गये चोटों के निशान
पुलिस के मुताबिक महिला के शरीर पर चोट के निशान भी पाये गये हैं. बहरहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 354, 354क, 342, 356, 365, 457, 506, 509, 149 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आपके शहर से (चूरू)

Tags: Churu news, Crime story, Rajasthan latest news, Rajasthan news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here