26 जनवरी (Republic Day) के दिन अगर आप ने परेड और एक अच्छी देशभक्ती से ओतप्रोत फिल्म नहीं देखी, तो आपकी 26 जनवरी की राष्ट्रीय छुट्टी थोड़ी अधूरी तो रह जाती है. यह दिन संकल्प लेने का है कि हम देश के आदर्श नागरिक बनेंगे, लेकिन अगर आप साथ ही एक अच्छी फिल्म देखना चाहते हैं, तो हम आपके लिए देशभक्ती से भरी फिल्मों की लिस्ट लाए हैं.
Source link