31 जनवरी तक यूके से आनेवाले हर यात्री को 14 दिन क्वॉरंटाइन रहना होगा. (सांकेतिक फोटो)
अब 31 जनवरी तक जो भी यात्री यूके से दिल्ली आएंगे, उन्हें 14 दिनों तक क्वॉरंटाइन (quarantine) रहना होगा. दिल्ली सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 9:30 PM IST
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के मिले नए प्रकार सार्स-COV-2 से भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109 पर जा पहुंची है. गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी. बुधवार को यह संख्या 102 थी, जबकि 11 जनवरी तक इस स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या 96 थी. बुधवार को मंत्रालय ने कहा था कि अन्य नमूनों की जांच जीनोम सीक्वेंस से हो रही है. इसके साथ ही स्थिति पर सावधानी से निगाह रखी गई है. राज्यों को लगातार सर्वे, कंटेनमेंट, टेस्टिंग और नमूनों को आईएनएसएसीओजी (इंडियन सार्स-COV-2 जीनोमिक्स कनसोर्टियम) लैब्स में भेजने को कहा जा रहा है.
Delhi government extends till January 31 its order pertaining to 14-day quarantine for passengers arriving in Delhi from the United Kingdom
— ANI (@ANI) January 14, 2021
इन देशों से आए लोगों में पाया गया संक्रमण स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से जिन लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, उन्हें आइसोलेशन में रखा जा रहा है. चूंकि नया वायरस अधिक संक्रामक है, इसलिए हर व्यक्ति को एक कमरे में आइसोलेट किया गया है और संबंधित राज्य सरकारें उन्हें जरूरी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं दे रही हैं. ब्रिटेन वाले नए म्यूटैन्ट स्ट्रेन के बारे में कई देशों ने अपने यहां संक्रमण होने की पुष्टि की है जिनमें डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर शामिल हैं.
<!–
–>
<!–
–>