ओपन मार्केट में बिक रहा 335 रुपये के 100
मान्या एग ट्रेडर्स के राजेश पंडित बताते हैं, बर्ड फ्लू के दौरान बीते कुछ दिन से अंडा फिजूल की अफवाहों से बचा हुआ था. लेकिन एक-दो दिन से अंडे को लेकर भी अफवाहबाजी शुरू हो गई. रही-सही कसर दिल्ली में अंडे को बैन कर पूरी कर दी गई. जिसका असर यूपी, हरियाणा, राजस्थान पर भी पड़ा. अंडे की बिक्री कम हो गई है. 14 जनवरी को देश की सबसे बड़ी अंडा मंडी बरवाला में 405 रुपये रेट खोला गया है. लेकिन ओपन मार्केट में 335 रुपये के 100 अंडे मिल रहे हैं. जबकि 13 जनवरी को भी 405 रुपये का रेट खुला था.
किस शहर में आज क्या रेट बिक रहा है अंडाअजमेर 385, गोरखपुर में 490, पूर्वांचल 490, फैज़ाबाद 475, वाराणसी 461, लखनऊ 452, इलाहबाद में 447 रुपये के 100 अंडे बिक रहे हैं. सूरत में 400, कोलकाता 413, गोदावरी-विजयवाड़ा में 365, झांसी-ग्वालियर 400, आगरा 430 के रेट से बिक रहे हैं. वहीं देश की सबसे बड़ी बरवाला, हरियाणा मंडी में आज का रेट 405 रुपये का है.
20 रुपये किलो हो गई है यह मुर्गी, नहीं बिकी तो फ्री में बांटने की आ सकती है नौबत
8 जनवरी को यह रेट था अंडों का
अजमेर 450, गोरखपुर में 560, पूर्वांचल 560, फैज़ाबाद 545, वाराणसी 535, लखनऊ 509, इलाहबाद में 500 रुपये के 100 अंडे बिक रहे थे. सूरत में 490, कोलकाता 488, गोदावरी-विजयवाड़ा में 480, झांसी-ग्वालियर, आगरा 470 के रेट से बिके थे. वहीं देश की सबसे बड़ी बरवाला, हरियाणा मंडी में 470 रुपये का रेट था.
राजेश का कहना है कि ऐसे हालात में मंडी एसोसिएशन की ओर से कुछ और रेट खोले जाते हैं, लेकिन बिकता ज़्यादातर ओपन मार्केट के रेट से हैं.