अमिताभ बच्चन. (फोटो- @SrBachchan/Twitter)
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल ही में एक शॉर्ट ट्रिप पर लद्दाख (Ladakh) गए जहां का तापमान -33 डिग्री था. ये पता चलते ही उनके फैंस 79 साल के एक्टर की सेहत के बारे में चिंता जाहिर करने लगे.
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘लद्दाख के एक छोटे से ट्रिप पर गया और वापस भी आ गया.. -33 डिग्री.. ये भी मुझे ठंड से नहीं बचा सका..’
T 3774 – … went to Ladakh and back .. minus 33 degrees .. even this could ot save me from the cold .. !! pic.twitter.com/I2BduanyYY
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 5, 2021
उनके इस ट्वीट पर कई फैंस अपनी चिंता जाहिर कर उनकी सेहत की बात कर रहे हैं. लोगों ने उन्हें हाल ही में कोरोना की निपटने की बात भी याद दिला दी.
Good morning sir, absolutely brilliant work done by you in extreme cold and different and also difficult conditions in Ladakh. It is very risky work in this age for you. It’s shows your brilliant fitness and dedication of work. You are true professional in this age. Stay safe
— RüHáÑïKã (@bittusempire) January 6, 2021
Please take care of yourself Amitabhji. Dress warmly. Protect yourself from the cold❤️️❄️ pic.twitter.com/tvPPszbbwU
— Екатерина Щукина (@CqZVBx8jExr0F3b) January 5, 2021
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 6, 2021
एक यूजर ने लिखा, ‘अमित जी आप किसी जवान एक्टर से भी ज्यादा काम कर रहे हैं. आपकी इस बढ़ती मांग पर मैं काफी खुश हूं और हम आपको बहुत प्यार करते हैं. लेकिन आप कृपया अपनी सेहत का ध्यान रखें..’
बता दें कि बिग बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
<!–
–>
<!–
–>