प्रयागराज. आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यूपी के सभी 75 जिलों में 75000 लोग योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विश्व को संदेश दे रहे हैं. संगम नगरी प्रयागराज में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी की गई है. संगम तट पर खास आयोजन किया जा रहा है. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर एक साथ आठ हजार लोग योग करते नजर आएंगे. आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस बार के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को खास बनाने के लिए डीएम संजय खत्री और सीडीओ शिपू गिरी ने खास तैयारी की है. बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने का निर्देश दिया है. अंतरराष्ट्रीय योगी दिवस में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को अलग-अलग रंगों के टी-शर्ट दिए जाएंगे और ह्यूमन आईकान भी बनाया जाएगा. जिसका कवरेज ड्रोन कैमरे से किया जाएगा, जो अपने आप में यूनीक होगा. डीएम संजय खत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पानी के छिड़काव, समतलीकरण, पीने के पानी, मोबाइल टायलेट एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने एसपी ट्रैफिक को पार्किग एवं आवागमन की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही साथ मार्गों एवं कार्यक्रम स्थल पर साइनेज लगाये जाने के लिए भी कहा गया है. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर संगम पर बैरिकेडिंग भी लगाई गई है. जिससे कि लोग गहरे पानी में न जायें. डीएम ने संगम नोज पर जल पुलिस की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया है. इसके साथ ही संगम नोज पर नाव पर भी योगा कराये जाने की व्यवस्था की गयी है. डीएम ने नाव को सुसज्जित और सुव्यवस्थित ढ़ंग से उचित स्थान पर लगाने के लिए निर्देशित किया है. कार्यक्रम मेें अन्य संगठनो को भी प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है. संगम नोज पर सेल्फी पाइण्ट भी बनाये जायेंगे. पूरे कार्यक्रम स्थल को 12 ब्लाको में विभाजित किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर लोगों को मंगलवार 21 जून को सुबह 05.30 से 06.00 तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा के लिए पुलिस की भी पर्याप्त व्यवस्था और डाक्टरों की टीम के साथ एम्बुलेंस की भी व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गए है. आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया जाएगा.