After the nomination process is over, know which candidate got which election symbol – News18 हिंदी

0
156


उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अलीगढ़ में मतदान होना है.10 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद सभी को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जा चुके हैं.जिसके बाद सभी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रसार में जोर-शोर से जुट हुए हैं.कुल मिलाकर अब अलीगढ़ की 7 विधानसभा सीटों पर 60 प्रत्याशी ही मैदान में हैं.जिसमें 14 से 21 जनवरी तक नामांकन किए गए थे, जिले में कुल 81 नामांकन दाखिल किए गए थे, 24 जनवरी को इसमें 20 नामांकनओ को जांच में खारिज कर दिया गया, 61 प्रत्याशी रह गए थे जिसमें एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.चुनाव आयोग की तरफ से राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रमुख 10 दलों के चुनाव चिन्ह आरक्षित किए गए हैं.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख दलों के प्रत्याशियों को बी–फॉर्म के आधार पर चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं.निर्दलीय उम्मीदवारों के पास अपनी पसंद के तीन चिन्ह चुनने का विकल्प था जिसमें उन्होंने एक चिन्ह आवंटित किया गया है.चुनाव आयोग ने प्रदेश भर के लिए 10 प्रमुख दलों के चुनाव चिन्हों को आरक्षित किया था.इसमें भाजपा के लिए (कमल) कांग्रेस के लिए (हाथ) सपा के लिए (साइकिल) राष्ट्रीय लोकदल के लिए (हैंडपंप) बसपा के लिए (हाथी) ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का (पुष्प) कम्युनिस्ट पार्टी को (गेहूं की बाली) कम्युनिस्ट पार्टी एम को (हथोड़ा) नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के लिए (घड़ी) और नेशनल पीपल पार्टी के लिए (किताब) आरक्षित की गई है.संबंधित दलों के प्रत्याशियों इन चुनाव चिन्ह को ले लिया है और वह अब चुनाव चिन्ह को लेकर अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.

आपके शहर से (अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

Tags: Aligarh news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here