मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अक्सर ही विराट कोहली (Virat Kohli) से अपनी शादी को लेकर ट्रोल होती रही हैं. लेकिन, एक्ट्रेस के फैन हमेशा अपनी फेवरेट स्टार के साथ खड़े नजर आए. अब एक बार फिर एक्ट्रेस के फैन उनका सपोर्ट करते और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में शोएब अख्तर ने विराट कोहली की अनुष्का शर्मा से शादी पर कमेंट करते हुए कहा कि अनुष्का से शादी ने भारतीय बल्लेबाज के क्रिकेट करियर को प्रभावित किया है.
शोएब अख्तर ने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की शादी पर कमेंट करते हुए कहा- ‘अगर मैं भारत में होता और एक तेज गेंदबाज होता, तो मैं शादी नहीं करता. मैं अपने क्रिकेट पर फोकस करता, यह मेरी सोच है. यह कोहली का निजी फैसला था. अगर आपने मुझसे पूछा होता, तो मैं अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करता.’
शोएब अख्तर का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में है. खासकर अनुष्का शर्मा के फैंस को यह शोएब का यह रवैया बिलकुल पसंद नहीं आया. कई यूजर्स ने एक-एक कर उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया. एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘शर्मनाक. विराट कोहली की निजी जिंदगी पर कमेंट कर सबका ध्यान खींचने की कोशिश की जा रही है. उन्हें पाकिस्तान में नागरिकों और क्रिकेट की दयनीय स्थिति के बारे में बोलना चाहिए.’
Oye @shoaib100mph while you were poking your nose in Virat and Anushka marriage, your Prime Minister actually called your entire population “Ghatiya Log”
Hahahaha hahaha hahaha pic.twitter.com/gatNSDclxK
— ️♂️ (@seriousfunnyguy) January 23, 2022
वहीं कुछ ने उन्हें याद दिलाया कि शादी के बाद महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव जैसे कप्तानों ने क्रिकेट के मैदान में कितनी अच्छी परफॉर्मेंस दी. यूजर ने ट्वीट किया, ‘मैं बताता हूं. शादी के बाद कपिल ने WC 83 जीता. शादी के बाद, धोनी ने WC 11 जीता…” शोएब को ऐसे ही कई ट्विटर पर लगातार निशाने पर लिया जा रहा है.
#WATCH | Performance pressure is there on him (Virat Kohli) …I wanted him to marry…after scoring 120 centuries…I wouldn’t have married…had I been in his place… anyway, that’s his personal decision..: Former Pakistan fast bowler Shoaib Akhtar on Virat Kohli (23.01) pic.twitter.com/aGRi82kxxE
— ANI (@ANI) January 24, 2022
गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दिसंबर 2017 में इटली में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने जनवरी 2021 में अपनी पहली संतान वामिका का इस दुनिया में स्वागत किया. जिसकी प्राइवेसी बनाए रखने की दोनों पूरी कोशिश करते हैं. हाल ही में वामिका की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. जिसके बाद विराट-अनुष्का ने पोस्ट शेयर करते हुए तमाम मीडिया हाउस से ऐसा ना करने की अपील की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anushka sharma, Shoaib Akhtar, Virat Kohl