सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का पहला दीपोत्सव बेहद भव्य और दिव्य होगा. इस बार के आयोजन में योगी सरकार के प्रचंड जीत का जश्न स्पष्ट दिखाई देगा. दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में सूचना विभाग अयोध्या में निकलने वाली पारंपरिक झांकी के लिए विशेष तैयारियां कर रहा है. साकेत महाविद्यालय से निकलकर दीपोत्सव स्थल तक जाने वाली झांकी की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है.
दीपोत्सव में भगवान राम के जीवन पर आधारित झांकियां आकर्षण का केंद्र होती हैं. इसमें प्रमुख रूप से श्रीराम के जन्म, शिक्षा ग्रहण, वन गमन, लंका पर चढ़ाई, रावण वध, वनवास से लौटने पर राज्याभिषेक की झांकियां प्रमुख होती हैं. इस बार सूचना विभाग ने राम नगरी की सड़कों पर दीपोत्सव के दौरान निकलने वाली 11 पारंपरिक झांकियों के अलावा दो अन्य झांकियों को भी शामिल किया है.
राम मंदिर की झांकी होगी विशेष
सूचना विभाग के निदेशक डॉ. मुरलीधर ने बताया कि इस बार का दीपोत्सव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का पहला और कुल छठा दीपोत्सव है. ऐसे में इस बार का दीपोत्सव काफी भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इसमें मुख्य तौर पर 11 झांकियां साकेत महाविद्यालय से निकलकर दीपोत्सव स्थल राम कथा पार्क तक जाएंगी. चूंकि यहां भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है तो रामलला के मंदिर की झांकी और 2047 में अयोध्या के विकास को लेकर बनाए गए विजन डॉक्यूमेंट की झांकी भी शामिल की गई है. यह सभी के लिए आकर्षण का केंद्र होगी.