B Sai Praneeth covid 19 positive will not be part of india open super 500 badminton tournament

0
195


नई दिल्ली. भारत के शीर्ष शटलर बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) के कोविड-19 वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके चलते वह इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open Super 500) का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उन्होंने रविवार को इस बात की जानकारी दी. प्रणीत ने कहा, ‘हां, आरटी पीसीआर टेस्ट में मुझे कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है. मुझे जुकाम और खांसी थी. मैं घर पर ही आइसोलेशन में रह रहा हूं.’

प्रणीत ने कहा, ‘मुझे फिर से टेस्ट करवाने से पहले कम से कम एक सप्ताह तक इंतजार करना होगा. यह एक महत्वपूर्ण वर्ष है और फिटनेस हासिल करने के लिए समय बहुत कम है. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी ही बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी करूंगा.’

इसे भी देखें, चीन सरकार ने एक पूरे शहर का कोरोना टेस्ट कराने का लिया फैसला- जानिए वजह

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रणीत इस 400,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट से हट गए हैं. एक अन्य भारतीय खिलाड़ी युगल विशेषज्ञ ध्रुव रावत का दिल्ली रवाना होने से पहले परीक्षण पॉजिटिव आया था.

Tags: B Sai Praneeth, COVID 19, Indian badminton players, Sports news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here