BHU IUCTE Recruitment 2022: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, BHU ने इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजुकेशन, IUCTE के लिए फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. जिसके माध्यम से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे. पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट iucte.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ध्यान दें आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. वहीं भरे गए आवेदन की हार्ड कॉपी को जरूरी दस्तावेजों के साथ संलग्न कर आईयूसीटीई के कार्यालय में 8 अक्टूबर तक भेजना होगा.
आवेदन करने पर ₹1000 शुल्क जमा करना होगा. भर्ती के माध्यम से आईटी, शिक्षा, सामाजिक विज्ञान, प्रबंधन, वाणिज्य, इंजीनियरिंग समेत विभिन्न डिसिप्लिन में फैकल्टी के पद भरे जाएंगे.
अनिवार्य शैक्षिक योग्यता
प्रोफेसर – संबंधित विषय में पीएचडी के साथ न्यूनतम 10 वर्ष का शैक्षणिक अनुभव.
एसोसिएट प्रोफेसर – संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री के साथ 8 वर्ष का अनुभव.
प्रोफेसर – संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ यूजीसी नेट/ स्लेट पास होने का सर्टिफिकेट.
सैलरी
प्रोफेसर – 1,44,200 – 2,18,200
एसोसिएट प्रोफेसर – 1,31,400 – 2,17,100
असिस्टेंट प्रोफेसर – 57,700 – 1,82,400
इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक http://iucte.ac.in/download/Advt.No.02.pdf पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं और उससे संबंधित सभी जानकारी चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Anganwadi Recruitment 2022: आंगनबाड़ी में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, चौथी, 10वीं पास करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी
Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए पुलिस डिपार्टमेंट में 3400 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job
FIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 06:38 IST