Bhupesh Baghel son Chaitanya got engaged engaged to Khyati Verm in Raipur know about Chief Minister daughter in law cgnt – भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की रायपुर में हुई सगाई, जानें

0
278


रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की सगाई राजधानी रायपुर स्थित ललित महल में मंगलवार को संपन्न हुई. रायपुर की ही रहने वाली ख्याती वर्मा के साथ चैतन्य की सगाई हुई है. रायपुर में सीएम भूपेश बघेल के परिवार के साथ करीबी मित्रों व नेताओं की उपस्थिति में सगाई का कार्यक्रम मंगलवार दोपहर को संपन्न हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल की बहू बनने जा रही ख्याती वर्मा मूलत: भाटापारा की रहने वाली हैं. दोनों की शादी की तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन चर्चा है कि सबकुछ ठीक रहा तो आगामी महीनों में इनकी शादी होगी.

ख्याती वर्मा के पिता का नाम स्व सुशील वर्मा व माता का नाम भावना वर्मा है. ख्याती वर्मा के एक भाई हर्षित वर्मा हैं. ख्याती वर्मा ने बीकॉम के बाद एमबीए की पढ़ाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल वे एक इंटरनेशनल प्राइवेट बैंक में बड़े पद पर काम कर रही हैं. करीबी लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक ख्याती वर्मा का परिवार एक कृषक परिवार है. उनका परिवार किसानी के साथ ही समाजिक गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ है, लेकिन उनका कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है.

किसान परिवार से ही हैं सीएम
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी किसान परिवार से ही नाता रखते हैं. छत्तीसगढ़ के पहले किसान मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें प्रचारित भी किया जाता है. मंगलवार को रायपुर में उनके बेटे चैतन्य बघेल की सगाई ललित महल में हुई. चैतन्य उर्फ बिट्टू भूपेश बघेल की तीन बेटियों के बाद एकलौते बेटे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कार्यक्रम को ज्यादा भव्यता नहीं दी गई थी. परिवार से जुड़े करीबी लोगों के मुताबिक आगामी महीने में ही शादी की तिथि भी तय होगी.

आपके शहर से (रायपुर)

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

Tags: Bhupesh Baghel, Raipur news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here