आगरा. ताजनगरी आगरा में बदमाशों के बुलंद हौसलों की मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब कोर्ट परिसर से पुलिस की अभिरक्षा से पेशी के लिए जा रहे गैंगस्टर को चार हमलावर छुड़ा ले गए. मिल रही जानकारी के मुताबिक़ चार बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर पेशी के लिए आए गैंगस्टर विनय को अपने साथ ले गए. इस हमले में एक सिपाही भी घायल हुआ है. इस दुस्साहसिक हमले के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हमला करने वाले बदमाश फ़िरोज़ाबाद जिले के हैं. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक पुलिस की कई टीमें फ़िरोज़ाबाद के लिए रवाना की गयीं हैं. गौरतलब है कि आरोपी विनय के खिलाफ बरहन थाना में गैंगस्टर के तहत कार्रवाही हुई थी. इसी मामले में उसे पेशी के लिए आज पुलिस कोर्ट पहुंची थी जहां बदमाशों ने हमला कर उसे अपने साथ ले गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 15:28 IST