Bigg Boss 15 से निकलते ही हो सकती है करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी?

0
257


Karan Kundrra and Tejasswi Prakash : बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही.  शुरुआत में लोगों को लगा कि करण और तेजस्वी दिखावे के लिए एक लव स्टोरी की शुरुआत कर रहे हैं, पर जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे दोनों की रिश्ते की सच्चाई भी सामने लगी.  भले ही शो में करण ने तेजस्वी के लिए स्टैंड कम लिया हो, लेकिन अपने प्यार का इज़हार उन्होंने हमेशा खुलकर किया और ये इश्क की आग सिर्फ एक तरफ से नहीं बल्कि दोनों तरफ से लगी थी. 

इस लव स्टोरी के बीच सबसे बड़ी खुशी का लम्हा तब आया जब तेजस्वी और करण दोनों के परिवारों की तरफ से इस रिश्ते को अप्रूवल मिल गया. करण के पापा ने कहा कि तेजा अब उनके घर का दिल बन चुकी हैं. तो वहीं तेजस्वी के भाई ने बताया कि उनके घर में भी इस रिश्ते को लेकर सबकी हां है. 
ये भी पढ़ें : क्या Umar Riaz से प्यार करती हैं Rashami Desai, फिनाले में एक्ट्रेस ने बता दिया सच!

अब दोनों के रिश्ते पर एक बार फिर करण के पापा का कमेंट आया है जिसे सुनकर कपल खुशी से झूम उठेगा. करण के पापा ने साफ कहा है कि अगर सब ठीक रहा तो वो बेटे की शादी जल्दी कर देंगे. इंस्टा बॉलीवुड नाम के पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पैपराज़ी करण के पापा एस.पी करण से पूछते हैं ‘तेजस्वी और करण के रिश्ते को तो आपने मंज़ूरी दे दी है. अब शादी के बारे में क्या सोचा है आप लोगों ने?’ पैपराज़ी के इसक सवाल पर करण के पिता कहते हैं ‘सब ठीक रहा तो जल्दी कर देंगे शादी’. 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here