बीजापुर नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक. (फाइल)
बीजापुर नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक. अधिकारियों को नई रणनीति बनाकर कार्रवाई के दिए निर्देश. नक्सली हमले को लेकर बीजेपी नेता रमन सिंह ने किया कांग्रेस सरकार पर हमला.
इससे पहले मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बीजापुर मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को लेकर कहा कि सुरक्षाबल के जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. अभी भी हमारे जवानों का मनोबल ऊंचा हैं. हमारे जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. सीएम बघेल ने कहा कि मुठभेड़ की घटना और जवानों की शहादत को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री से बातचीत हुई है. सुरक्षाबल के अधिकारियों को नई रणनीति बनाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि नक्सलियों को जवाब दिया जा सके.

इस बीच, राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने बीजापुर की घटना को लेकर सरकार पर हमला किया है. बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बघेल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इससे ज्यादा असंवेदनशील सरकार कभी नहीं देखी, इतनी बड़ी नक्सल घटना हो गई और कोई सुध लेने बीजापुर नहीं गया. दो दर्जन जवानों की शहादत हो जाती है, लेकिन सरकार को फर्क नहीं पड़ता. कोरोना से प्रदेश का हाल बेहाल है और मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.
<!–
–>
<!–
–>