जींद किसान महापंचायत में भाजपा पर बरसे केजरीवाल, कहा- किसानों समर्थन पर केन्द्र सरकार दिल्ली सरकार को कमजोर करने बिल लाई
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने दिल्ली में आने वाले किसानों को 9 स्टेडियमों में जेलों में बदलने की साजिश रची थी, लेकिन हम भाग्यशाली थे क्योंकि कानून ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री स्टेडियम को जेल में बदलने की शक्ति रखते हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने दिल्ली में आने वाले किसानों को 9 स्टेडियमों में जेलों में बदलने की साजिश रची थी, लेकिन हम भाग्यशाली थे क्योंकि कानून ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री स्टेडियम को जेल में बदलने की शक्ति रखते हैं. हमारी सरकार किसानों के साथ थी. इसलिए भाजपा दिल्ली को जेल नहीं बना सकी.
BJP-led central govt conspired to put farmers coming to Delhi into 9 stadiums to be converted into jails. But we were fortunate as the law stated that Delhi Chief Minister holds the power to convert the stadium into jail: Delhi CM Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) April 4, 2021
केजरीवाल ने कहा क केंद्र ने मुझे एक फाइल भेजी और यह कहते हुए मुझ पर दबाव डालना शुरू कर दिया कि कानून और व्यवस्था का मुद्दा होगा. उन्होंने मुझे अपनी सत्ता छीन लेने की धमकी भी दी. मैंने उनकी बात नहीं सुनी और फ़ाइल को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने केजरीवाल को दंडित करने के लिए संसद में एक विधेयक पेश किया है। किसान विरोध का समर्थन करने के लिए हमें विरोध का सामना करना पड़ा. वे निर्वाचित सरकार के बजाय एलजी के हाथों में बिल पास करके और सत्ता सौंपकर हमें दंडित कर रहे हैं. क्या हमने इसके लिए आजादी की लड़ाई लड़ी ?
We salute the sacrifices of 300 people who died during the agitation (farmer’s protest). It is our responsibility that their sacrifice does not go in vain: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal at Kishan Mahapanchayat in Jind, Haryana pic.twitter.com/UE4FdKDaeN
— ANI (@ANI) April 4, 2021
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन किसानों की शहादत बेकार नहीं होनी चाहिए. अंत तक लडऩा है. रोहतक में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया, जो गलत है. किसानों के साथ देना चहिये या लाठीचार्ज करना चाहिए. हम किसानों के संघर्ष का समर्थन करते हैं.केजरीवाल ने कहा कि आजादी की लड़ाई इसलिए लडी थी कि जनता वोट डालकर अपनी सरकार चुनेगी. जिस जनता ने सरकार को चुना, उसकी पॉवर कम कर दी. केजरीवाल ने किसानों का समर्थन किया, इसलिए उनको पॉवर कम करके सजा दी. किसानों का साथ न देने वाला देश का गद्दार है. इस आंदोलन को सफल बनाने के मैं हर कुर्बानी देने को तैयार.
<!–
–>
<!–
–>