सहरनपुर. बसपा के पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला का बेटा सहारनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. काफी दिनों से फरार चल रहा अलीशान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में छिपा हुआ था. सहारनपुर पुलिस ने उसे दिल्ली से ही गिरफ्तार किया है. इसके साथ खनन माफिया पर पुलिस का शिकंजा और कस गया है.
बता दें कि इससे पहले खनन माफिया हाजी इकबाल के कई करीबियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस बीच पुलिस ने आज उसके बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि बहुत बड़ी कामयाबी है. इस मामले पर सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने न्यूज़ 18 को खास बातचीत में बताया कि अलीशान पुत्र हाजी इकबाल भूमि धोखाधड़ी, गवाह को डराने-धमकाने और गैंगस्टर एक्ट के कई मामलों में वांछित था, जिसको आज दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, हाजी इकबाल के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी करवाया हुआ है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हाजी इकबाल को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जानें क्या है मामला
इससे पहले भी हाजी इकबाल के कई करीबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसमें उनका मुंशी नसीम शामिल है. बसपा के पूर्व एमएलसी ने अपने नसीम के नाम सैकड़ों बीघे जमीन के साथ तीन शुगर मिल समेत काफी बेनामी संपत्ति करवा रखी थी. पुलिस ने नसीम को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, वह बेनामी संपत्ति सीज कर रही है. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि हाजी इकबाल (नौकर नसीम के नाम पर) की पचास बेनामी संपत्ति लगभग 22 करोड़ मूल्य की 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत जब्ती के लिए पहचान की गई थी जिसको सीज कर दिया गया है. यह राज्य में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती होगी. सहारनपुर पुलिस ने बेहट क्षेत्र में हाजी इकबाल की बेनामी संपत्तियों को चिन्हित किया था, जिनमें 600 बीघा जमीन भी शामिल है.
अवैध खनन को लेकर पुलिस का एक्शन जारी
सहारनपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी अवैध जमीन आवंटन में राजस्व विभाग के चार अधिकारयों को दोषी पाया गया, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है, तो बाकी दो को जेल भेजा जा चुका है. जबकि सहारनपुर के मिर्जापुर थाने में हाजी इकबाल एवं उसके करीबियों के खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमे में पूर्व ब्लॉक प्रमुख राव लईक अहमद को भी जेल भेजा जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSP UP, Kabad mafia haji iqbal, Saharanpur news, Saharanpur Police
FIRST PUBLISHED : May 13, 2022, 15:32 IST