मोदी सरकार 1 फरवरी को अपना 10वां बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये चौथा आम बजट है।कोरोना काल में चरमराई अर्थव्यवस्था के बीच आम आदमी को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। स्वास्थ्य से लेकर रियल एस्टेट तक तमाम सेक्टरों में राहत पैकेज की भी उम्मीदें हैं।
नई दिल्ली
Published: January 31, 2022 10:23:34 pm
देश का आम बजट 1 फरवरी 2022 को पेश किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट देश के सामने रखेंगी। यह मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल का अब तक का 10वां बजट होगा। बीते वित्त वर्ष में बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया था। ऐसे में इस बार उम्मीद है कि सरकार कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही कोरोना काल में स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, रक्षा, हॉस्पिटैलिटी और एमएसएमई सेक्टर समेत अन्य क्षेत्रों के लिए में बड़ी घोषणाएं और राहत पैकेज की उम्मीदें हैं।
Budget 2022 Know Here Which Sector have What Expectation
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड, इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला
स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा में बढ़ोतरी
बजट 2022 से वेतन भोगियो को इस बार बड़ी उम्मीदें हैं। दरअसल, इनके लिए इस समय धारा 16 के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन की रकम 50,000 रुपए निर्धारित है। लंबे समय से इसको बढ़ाकर 1 लाख रुपए करने की मांग की जा रही है। वेतन भोगियों को उम्मीद है की इसको बढ़ाया जाए।
आम आदमी को बजट से उम्मीद है कि इस बार के बजट में सरकार करमुक्त आय की सीमा को 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर सकती है।
रियल एस्टेट को उम्मीदें
इस साल का केंद्रीय बजट टैक्स और वेवर में कुछ प्रमुख छूट, रॉ मैटेरियल पर जीएसटी में कटौती की पेशकश करके रीयल एस्टेट क्षेत्र में सहायक भूमिका निभा सकता है। रियल एस्टेट मार्केट में निवेश में कुछ तेजी आई है। आरबीआई की स्टेबल मॉनेटरी पॉलिसी के चलते हाउसिंग लोन की दरें अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं। ऐसे में सरकार बजट में इस सेक्टर को किसी भी तरह का इन्सेंटिव देती है तो इससे जुड़े अन्य उद्योगों को भी फायदा होगा।
इंश्योरेंस पर जीएसटी से राहत
बजट में सरकार का ज्यादा जोर देश के करदाताओं पर रहने की संभावना है क्योंकि पिछले कई बजट में करदाताओं के लिए कोई नई घोषणा नहीं की गई है। इस बार के बजट में इंश्योरेंस/मेडिक्लेम प्रीमियम पर लगने वाले जीएसटी कम करने की उम्मीद भी करदाताओं को है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर को राहत की उम्मीद
घरेलू आटोमोबाइल सेक्टर पिछले दो दशकों के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। देश के कुल जीडीपी में आटोमोबाइल सेक्टर का योगदान 7.5 फीसदी है। आटोमोबाइल सेक्टर की ओर से एक समान टैक्स लगाने की व्यवस्था भी लागू करने की मांग हो रही है। उम्मीद है कि ऑटोमोबाइल उद्योग के नियमों का डिजिटलीकरण जारी रहेगा। सरकार ईवी मांग को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे में निवेश करेगी।
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा
स्टार्टअप गतिविधियों और सरकार के राहत पैकेज से भारत में ईज ऑफ डुइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने, कर संरचना को सरल बनाने और लैंड-लेबर लॉ में सुधार से ईज ऑफ डुइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा।
प्रोत्साहन पैकेजों की उम्मीद
केंद्र सरकार ने पिछले बजट में कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को फिर से जीवंत करने के लिए कई प्रोत्साहन पैकेजों की घोषणा की थी। इस बार भी देश की अर्थव्यस्था पर ओमिक्रॉन वैरिएंट का साया है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी कुछ बड़े प्रोत्साहन पैकेजों की घोषणा की जाए।
ज्वेलरी उद्योग ने रखी है मांगें
ज्वेलरी सेक्टर ने भी अपनी मांग सामने रखी हैं। इनकम टैक्स के 3 स्लैब रेट 10% /15%/20% से ऊपर नहीं होने चाहिए। सोना, चांदी, हीरा की खरीद बिक्री के लाभ पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन 20 फीसदी से घटाकर 10 प्रतिश व शोर्ट टर्म 30 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी होना चाहिए। वहीं क्रेडिट कार्ड पर कोई बैंक चार्ज नहीं लगना चाहिए, जीएसटी सेल्स टैक्स की तरह 1 फीसदी होना चाहिए और सोना चांदी के आयात पर कस्टम ड्यूटी 4 फीसदी होनी चाहिए। इससे इस क्षेत्र को बड़ी राहत मिलेगी।
किफायती घर खरीदारों को राहत
सरकार बजट 2022 में अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत पहली बार घर खरीदने वालों को ब्याज पर मिलने वाली 1.5 लाख रुपए तक की अतिरिक्त छूट को एक साल के लिए बढ़ा सकती है। बता दें, सेक्शन 80ईईए के तहत 45 लाख रुपए तक के मकान पर 1.5 लाख रुपए की होम लोन के ब्याज चुकाने पर अतिरिक्त छूट मिलती है।
हेल्थकेयर क्षेत्र की उम्मीद
कोरोना काल में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री को उम्मीद है कि कुल फंड आवंटन में बढ़ोतरी की जाएगी। व्यापार को आसान बनाने के लिए प्रक्रियाओं को सरल करने की मांग भी उठाई गई है। इस बार विशेषज्ञ कोविड-19 में बढ़ती असमानता को दूर करने के लिए वेल्थ टैक्स और विरासत कर को फिर से शुरू किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। बजट को स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, इस प्रकार भारत के ग्रामीण हिस्सों में त्वरित निदान केंद्रों तक पहुंच को सक्षम करना चाहिए।
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की आस
हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र पर कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर हुआ है। इस महामारी के प्रकोप का खामियाजा भुगत रहे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को बजट 2022 में एक बहाल जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट देख रहा है। वहीं, सेक्टर रेस्टोरेंट व्यवसाय को एक और लॉकडाउन से बचाने के लिए एक सिस्टम चाहता है।
किसानों को मिल सकती है बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को अभी 6 हजार रुपए सालाना रकम दी जाती है। अब इस राशि को बढ़ाकर 8 हजार किया जा सकता है।
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संभावना
सरकार आगामी आम बजट में क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री को कर के दायरे में लाने पर विचार कर सकती है। क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एक विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद थी, हालांकि इसे पेश नहीं किया गया. अब उम्मीद है कि सरकार बजट सत्र में एक विधेयक पेश कर सकती है। सरकार इस बजट में एक निश्चित सीमा से ऊपर क्रिप्टोकरेंसी की बिक्री और खरीद पर टीडीएस / टीसीएस लगाने पर विचार कर सकती है।
विमानन उद्योग को उम्मीद
विमानन उद्योग कम से कम 2 वर्षों के लिए कर छूट और न्यूनतम वैकल्पिक कर के निलंबन की उम्मीद कर रहा है। इसके अलावा, महामारी प्रभावित एयरलाइंस भी न्यूनतम वैकल्पिक कर को निलंबित करना चाहती हैं।
कोरोना से जंग में वैक्सीनेशन ड्राइव का असर हो या सामान्य मानसून के आसार, सर्वे में दिखे सकारात्मक संकेत
अगली खबर