हिमांशु नारंग
करनाल. हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले में कोहरे का कहर देखने को मिला. जिले की भाखड़ा SYL नहर में रात के समय एक कार गिर गई. कार के चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. दरसअल कल रात को काफी ज्यादा धुंध थी. एक शख्स अपनी कार में पुंडरक गांव से घर की तरफ जा रहा था. गहरी धुंध (Fog) के कारण रास्ता न दिखाई देने पर कार चालक गाड़ी सहित नहर में गिर गया.
गनीमत यह रही कि जान का नुकसान नहीं हआ. पास मौजूद लोगों ने नहर में गाड़ी की लाइट जगती देखी तो वे नहर में उतर गए और कार चालक को बाहर निकाला. बाद में क्रेन की मदद से गाड़ी भी निकाल ली गई. कार चालक ने बताया कि उसने कार से बाहर निकलने का प्रयास किया. लेकिन जब वो गाड़ी की खिड़की खोलकर नहीं निकल पाया तो उसने गाड़ी का शीशा तोड़ा और इतने ग्रामीण भी मौके पर आ गए.
ग्रामीणों कीमदद से उसे बाहर निकाला गया. गाड़ी को ढूंढने के लिए आज दोपहर को गोताखोर प्रगट सिंह, उनकी टीम और ग्रामीण वहां इक्कठे हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर प्रगट सिंह ने चुंबक के जरिए नहर में गाड़ी को ढूंढा और फिर क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला. हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नहर की तरफ से जो रास्ता आता है उस पर प्रशासन द्वारा न तो कोई साइन बोर्ड लगा रखा है और न ही कोई रूकावट के लिए दीवार बना रखी है. इसी कारण यहां अक्सर हादसे होते हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की कि इस नहर के रास्ते की सड़क पर साइन बोर्ड लगाए जाए और गहरी धुंध में कोई वाहन चालक नहर में न गिरे इसके लिए यहां ग्रिल लगाने के साथ दीवार भी बनाई जाए.
आपके शहर से (करनाल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident, Haryana news