हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी जबकि 2 घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
Big road accident: चूरू जिले में हुये भीषण सड़क हादसे में हरियाणा के चार लोगों की मौत (Death) हो गई. हादसे में 17 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुलिस के अनुसार हादसा रविवार को देर शाम तारानगर-सरदारशहर रोड पर बुचावास गांव के पास हुआ. वहां एक ट्रक का चलते हुये अचानक टायर फट गया. इससे वह अनियंत्रित हो गया और उसने सामने से आ रही पिकअप को गलत साइड जाकर टक्कर मार दी. हादसे में पिकअप में सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 17 लोग ने गंभीर रूप से घायल हो गये. पिकअप में राजस्थान के 4 लोगों के अलावा अन्य सभी हरियाणा राज्य के बताये जा रहे हैं.
पिकअप सवार लोग ददरेवा से रूपलीसर जा रहे थे
पिकअप में सवार लोग चूरू के ददरेवा से रूपलीसर जा रहे थे. इनमें चार ददरेवा और शेष सभी लोग हरियाणा के थे. सूचना मिलने पर भालेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस तथा निजी वाहनों की मदद से पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. बाद में वहां से कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चूरू जिला मुख्यायल के राजकीय भरतिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे में दो जनों की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि 12 साल के एक बालक और एक अन्य घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.कलक्टर और एसपी पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा और एसपी नारायण टोगस समेत पीएमओ डॉ. एफएच गौरी और पुलिस उपाधीक्षक चूरू शहर ममता सारस्वत अस्पताल पहुंचे. मृतकों की शिनाख्त हरियाणा की कलावती, भतेरी, मोनू एवं रामनारायण के रूप में हुई है.