नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में आज को एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के नए मामलों में तेजी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में यहां 7498 नए मामले सामने आए जो कि मंगलवार की तुलना में करीब 24 फीसदी ज्यादा हैं. इन नए मामलों के सामने आने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आकंड़ा बढ़कर 18,10,997 हो गया है. कोरोना संक्रमण दर 10.59 फीसदी हो गई है जो कि एक दिन पहले 10.55 फीसदी थी. जबकि मंगलवार को राजधानी में संक्रमण के 6028 नए मामले सामने आए थे.
पिछले 24 घंटों में यहां 29 मरीजों की मौत भी इस जानलेवा वायरस की वजह से हुई, जिन्हें मिलाकर मृतकों का कुल आंकड़ा 25,710 हो गया है. इस दौरान 11,164 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई और अब तक कुल 17,46,972 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं.
कल DDMA दे सकता है वीकेंड कर्फ्यू में ढील
वैसे दिल्ली के अस्पतालों में भी अब मरीजों की संख्या कम होने लगी है. सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 15420 कोरोना बेड में से अब सिर्फ 2137 भरे हुए हैं. ऐसे में 13 हजार से ज्यादा बेड खाली चल रहे हैं. सरकार इसे एक बड़ा सकारात्मक पहलू मान रही है. अब इन शुभ संकेतों के बीच कहा जा रहा है कि जल्द ही दिल्ली में कई कोरोना पाबंदियों को हटाया जा सकता है. कल DDMA की एक अहम बैठक होने जा रही है. उस बैठक में कुछ पाबंदियों को अब हटाया जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 मामलों में 11.7 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. पिछले 24 घंटे में 2,85,914 नए कोरोना केस दर्ज किए गए, इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 40,085,116 हो गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,99,073 लोग ठीक हुए हैं, अब तक 3,73,70,971 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
दिल्ली: कोरोना के हालात
- 24 घंटे में आए 7498 केस, 10.59 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर.
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 38,315 हुई.
- 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत, 25,710 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा.
- होम आइसोलेशन में 28,733 मरीज.
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2.11 फीसदी.
- रिकवरी दर 96.46 फीसदी.
- 24 घंटे में सामने आए 7498 केस, कुल आंकड़ा 18,10,997.
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 11,164 मरीज, कुल आंकड़ा 17,46,972.
- 24 घंटे में हुए 70,804 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,46,47,550 ( RTPCR टेस्ट 56,737 एंटीजन 14,067).
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |