कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 48 हजार से अधिक नए केस
कर्नाटक (Corona Cases in Maharashtra) में बुधवार को कोविड-19 के 48,905 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,54,413 हो गई, जबकि 39 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 38,705 पर पहुंच गई. इससे पहले राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,400 मामले सामने आए थे. राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 32,57,769 हो गई. बेंगलुरू शहरी क्षेत्र (Bengaluru Covid 19 cases) में सर्वाधिक 22,427 नए मामले सामने आए और आठ मरीजों की मौत हुई.