Delhi budget 2022-23 arvind kejriwal government asking people to give there opinion on upcoming budget nodss

0
211


नई दिल्ली. अब दिल्ली की जनता राजधानी का बजट तय कर सकेगी. वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली सरकार ने बजट की तैयारी शुरू कर दी है और सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की जनता से बजट पर सुझाव मांगें हैं. दिल्ली का कोई भी निवासी अब सरकार को बजट संबंधी अपनी राय दे सकता है और सरकार लोगों से मिली राय के अनुसार ही बजट को तैयार करेगी. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली निवासियों से 8 मुद्दों पर राय मांगी है. जिनमें प्रदूषण, महिला सुरक्षा और व्यापार व रोजगार मुख्य रूप से हैं. इस बार का बजट इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि दिल्ली सरकार राजधानी को बिजनेस हब के तौर पर विकसित करने की ओर ध्यान दे रही है और बजट भी उसी अनुरूप बनाया जाएगा.

दिल्ली सरकार तक आप अपनी राय 15 फरवरी तक पहुंचा सकते हैं. आपकी राय पर ही दिल्ली सरकार आगामी बजट तैयार करेगी. इसके लिए https://delhi.gov.in पर लॉगिन कर के आप आसानी से अपनी राय सरकार तक पहुंचा सकते हैं. दिल्ली सरकार इस बार के बजट के लिए हर व्यक्ति की राय पर गौर करेगी और उसी अनुरूप बजट को बनाया जाएगा.

इन 8 मुद्दों पर मांगी जनता की राय

  • दिल्ली के व्यापारियों का बिजनेस कैसे आगे बढ़े.
  • अंतरराष्ट्रीय खरीददारों को कैसे दिल्ली के बाजार लाया जाए.
  • आमदनी बढ़ाने के लिए बजट में क्या नए प्रावधान किए जाएं.
  • नई नौकरियों के लिए बजट.
  • प्रदूषण से निजात के लिए बजट.
  • दिल्‍ली को खूबसूरत बनाने के लिए बजट.
  • महिला सुरक्षा के लिए बजट.
  • शिक्षा और स्वास्‍थ्य सुविधा के लिए बजट.

बिजनेस हब बनाने की तैयारी

इस बार के बजट में दिल्ली सरकार का एक और महत्वपूर्ण कदम रहेगा. सरकार दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय बिजनेस हब बनाने की दिशा में काम कर रही है और इसी को लेकर दिल्ली बजट बनाया जाएगा. इस दौरान ये ध्यान रखा जाएगा कि कैसे दिल्ली के व्यापारियों व व्यापार को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ा जाए.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here