गाजियाबाद. राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद पुलिस डायवर्जन मैप जारी कर दिया है. दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक डायवर्जन देखकर ही घर से निकलें. यह डायवर्जन आज रात से लागू हो जाएगा, जो परेड खत्म होने तक लागू रहेगा. इस दौरान वाहनों को दिल्ली सीमा में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस भी आज शाम से दिल्ली बॉर्डर पर सघन तलाशी अभियान चलाएगा. दिल्ली बॉर्डर की ओर आने जाने वाले वाहन चालक वाहनों के सभी पेपर लेकर ही चलें.
एसपी ट्रैफिक रामानन्द कुशवाहा वाहन चालकों को सुझाव दिया है कि परेड दौरान दिल्ली की ओर जाने वाले डायवर्जन देखकर ही निकलें. वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.
ये है डायवर्जन प्लान
. एनएच- 09/24 से यूपी गेट होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
. डाबर तिराहा से महाराजपुर होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
. मोहननगर से सीमापुरी होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
. मोपुरा बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
. लोनी बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
आपके शहर से (गाजियाबाद)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |