Dozens of cows buried under cow dung found again in Faridabad NODBK

0
175


फरीदाबाद. फरीदाबाद (Faridabad) में एक बार फिर से दर्जनों मरे हुए गोवंश (Cattle) गोबर के नीचे मिले हैं. इन मरे हुए पशुओं की संख्या कितनी है इसके बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल, गौ रक्षक दल के लोग पुलिस के सहयोग से गोबर के नीचे दबे हुए गोवंशों निकालने में लगे हुए हैं. फरीदाबाद में पिछले करीब 2 महीने में इस तरह का यह दूसरा मामला सामने आया है. पहला मामला अरावली की पहाड़ियों (Aravalli Hills) में सामने आया था, जहां दर्जनों मरे हुए पशु पुलिस और गौ रक्षक दल के लोगों ने बरामद किए थे.

जानकारी के मुताबिक, मामला बल्लभगढ़ के सेक्टर 61 का है. यहां पर गोबर के नीचे मरे हुए पशुओं को गौ रक्षक सेवा दल के लोग निकाल रहे हैं. स्थानीय लोगों ने गौ रक्षक दल के लोगों को ही यहां पर गोबर के नीचे मरे हुए बछड़े होने की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही गौ रक्षक दल के लोग पुलिस को सूचित कर के यहां पहुंच गए और बारी-बारी से गाय के मरे हुए बछड़ो को गोबर के नीचे से निकालना शुरू कर दिया.

 गोबर के नीचे से निकाला जा रहा है
गौ रक्षक दल के प्रधान शिवा दहिया की मानें तो उन्हें करीब 2 घंटे पहले सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ के सेक्टर 62 में गोबर के ऊपर कुछ गोवंश मरे पड़े हैं और गोबर के नीचे भी इनकी संख्या ज्यादा हो सकती है. सूचना मिलते ही वे अपने साथियों के साथ यहां पहुंच गए और बारी- बारी से गोवंश को निकालना शुरू कर दिया. उनकी माने तो सूचना पुलिस को दे दी गई है. शिवा दहिया की माने तो बल्लभगढ़ में यह अकेला ऐसा प्वाइंट है, जहां इतनी भारी मात्रा में गोबर डाला जाता है. उन्हें लगता है कि बल्लभगढ़ की नंदीग्राम गौशाला के लोग यहां पर गोबर डाल देते हैं. अभी फिलहाल मरे हुए पशुओं को गोबर के नीचे से निकाला जा रहा है.

आपके शहर से (फरीदाबाद)

Tags: Cow, Faridabad News, Haryana news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here