Entertainment Top 5 devoleena bhattacharjee evicted ira khan nupur shikhare photos sonakshi sinha wedding

0
188


Devoleena Bhattacharjee Evicted: ‘बिग बॉस 15’ के लेटेस्ट एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले एविक्ट हो गए हैं. रश्मि देसाई को टिकट टू फिनाले वीक में एंट्री मिल गई है. इसके साथ ही राजीव अदातिया भी घर बाहर निकल गए हैं. रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले टिकट टू फिनाले वाले टास्क नहीं जीत पाए थे, जिसकी वजह से इन्हें नॉमिनेट किया गया था. (पढ़ें पूरी खबर)

Ankita Lokhande Anga Laga Le Song: अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह पर फिल्माया गया सॉन्ग ‘अंग लगा ले’ पर सेंशुअस परफॉर्म करते हुए नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने बताया कि वह संजय लीला भंसाली की फैंस हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

Bahubali franchise Next film: एसएस राजामौली की फिल्मों ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को भारी सफलता मिली थी. इसके बाद, एक मशहूर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने एसएस राजामौली के साथ मिलकर ‘बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग’ टाइटल से बाहुबली फ्रैंचाइजी के प्रीक्वल का ऐलान किया. ऐसा सुनने में आया कि ‘बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग’ में बाहुबली की मां की कहानी को एक वेब सीरीज के जरिए दिखाया जाएगा. टीम ने लगभग 150 करोड़ खर्च करने के बाद, 200 करोड़ रुपये की इनवेस्टमेंट करने के बजाय शूटिंग से पहले ही प्रोजेक्ट को रोकने का फैसला किया है. (पढ़ें पूरी खबर)

Ira Khan Nupur Shikhare Photos: इरा खान ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर और उनकी मां प्रीतम शिखर के साथ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में इरा को साड़ी पहने देखा जा सकता है. इरा खान की ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इसमें उनके साड़ी लुक और कपल की बॉन्डिंग की खूब तारीफें हो रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

Sonakshi Sinha Wedding: बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादी का दौर चल रहा है. पिछले कुछ वक्त में कई सेलेब्स ने शादी की. अब फैंस सोनाक्षी सिन्हा की शादी का इंतजार कर रहे हैं. जब सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा, तो एक फैन ने उनसे शादी के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. (पढ़ें पूरी खबर)

Tags: Ankita Lokhande, Ira Khan, Sonakshi sinha



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here