प्रज्ञा कौशिक
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने कहा कि समाजवादी पार्टी (samajwadi party) ‘अराजकता और गुंडाराज’ के बराबर है. मेरठ (दक्षिण) से चुनाव लड़ रहे सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी द्वारा की गई कथित धमकियों का जिक्र करते हुए ईरानी ने कहा कि ‘राजनीति का अपराधीकरण’ अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की नींव थी, और यह कभी नहीं बदल सकती. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए बीजेपी (BJP) को चुनें.
अखिलेश यादव के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि वह (अखिलेश) किसानों के अधिकारों के लिए लड़ेंगे, केंद्रीय मंत्री ईरानी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. सपा नेता अखिलेश यादव ने भाजपा को पराजित करने के लिए ‘अन्न संकल्प’ की बात कहते हुए एक लाल पोटली दिखाते हुए किसानों के अधिकारों के लिए लड़ने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: बंगाल: मां-बाप ने बिना कन्यादान सौंपी बेटी, महिला पंडित ने कराई ये अनोखी शादी, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें: NRI बहन के आरोपों पर नवजोत सिद्धू बोले, लोग सियासत के लिए मां को कब्र से निकाल लाए
मेरठ छावनी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अमित अग्रवाल के लिए घर-घर प्रचार के दौरान, स्मृति ईरानी ने सीएनएन-न्यूज 18 से कहा, ‘मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी जिस तरह की राजनीति करती है; वह मेरठ में स्पष्ट है. यहां सपा उम्मीदवार ने वोटों को लेकर लोगों को धमकी दी थी. यह इस बात का प्रकटीकरण है कि कैसे राजनीति का अपराधीकरण, समाजवादी पार्टी की नींव है.’
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी ने कहा कि अखिलेश यादव इन धमकी जारी करने वाले वीडियो पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. हैलिकाप्टर को रोके जाने को लेकर यह ‘भाजपा की साजिश’ थी, जैसे अखिलेश यादव के आरोपों पर ईरानी ने कहा कि उनकी साइकिल पंक्चर है. वह मतदाताओं को धमकाने वाले आपराधिक तत्वों की तुलना में अपने हेलीकॉप्टर के नहीं उड़ने के बारे में अधिक चिंतित हैं.
आपके शहर से (मेरठ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttar Pradesh Elections